क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा
याद है मुझको, तूने कहा था
दिल की तरह से हाथ मिले हैं
तेरी बाँहों में बीते हर शाम
बेवफ़ा, ये भी क्या याद नहीं
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा
वो जिसने ग़म लिया प्यार की ख़ातिर
या जिसने प्यार को बेच दिया?
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम
WRITERS
R. D. BURMAN, MAJROOH SULTANPURI, A, N, R D Burman