LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Share icon
Lyrics
सब कुछ करना इस दुनिया में
प्यार न करना भूल के
कभी किसी से अपनी आँखें
चार न करना भूल के
जी प्यार न करना भूल के

सब कुछ कहना यह मत कहना
प्यार न करना भूल के
नज़रें मिला के उल्फ़त से
इनकार न करना भूल के
जी प्यार न करना भूल के

प्यार किया था परवाने ने
शमा ने उसको जला दिया

जलने का ही नाम है मिलना
प्यार ने उनको मिला दिया

मिलने की इस रीत को तुम
ऐख़्तियार न करना भूल के
कभी किसी से अपनी आँखें
चार न करना भूल के
जी प्यार न करना भूल के

प्यार करोगे पछताओगे
यह दुनिया बदनाम करेगी
बदनाम करेगी
लाख करे बदनाम मोहब्बत
अपना ऊँचा नाम करेगी
अपना ऊँचा नाम करेगी

ऐसे ऊंचे नाम का तुम
ब्योपार न करना भूल के
कभी किसी से अपनी आँखें
चार न करना भूल के
जी प्यार न करना भूल के

प्यार करेंगे नहीं डरेंगे
बिना प्यार के दुनिया क्या है
दुनिया क्या है
बिना प्यार की दुनिया सच्ची
प्यार की दुनिया में धोखा है

प्यार में धोखे की बातें
सरकार न करना भूल से
कभी किसी से
सब कुछ कहना यह मत कहना
प्यार न करना भूल के

नज़रे मिला के उल्फ़त से
इनकार न करना भूल के
इनकार न करना भूल के

सब कुछ कहना यह मत कहना (सब कुछ कहना यह मत कहना)
प्यार न करना भूल के (प्यार न करना भूल के)
नज़रे मिला के उल्फ़त से (नज़रे मिला के उल्फ़त से)
इनकार न करना भूल के (इनकार न करना भूल के)
इनकार न करना भूल के (इनकार न करना भूल के)

WRITERS

Deepak, Madan Mohan

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other