logo
Share icon
Lyrics
सारी रात आहें भरता
पल पल यादों में मरता
माने ना मेरी मन मेरा
थोडा थोडा होश मदहोशी सी है
नींद बेहोशी सी है
जाने कुछ भी ना मन मेरा
कभी मेरा था पर अब बेगाना है ये
दीवाना दीवाना समझे ना हो
कभी चुप चुप रहे
कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हक़ीकत तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के
ये तेरा दीवाना है रे मन मेरा माने ना मन मेरा
रग रग वो समाया मेरे
दिल पर वो छाया मेरे
मुझमे वो ऐसे जैसे जान
गिरे बरसात में पानी जैसे
कोई कहानी जैसे दिल से हो दिल तक जो बयां
आशिक़ दिल तेरा पुराना है ये
दीवाना दीवाना समझे ना हो
कभी चुप चुप रहे
कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हक़ीकत तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के
ये तेरा दीवाना है रे मन मेरा माने ना मन मेरा
तुझको जो देखे ये मुझको लेके
बस तेरे पीछे पीछे भागे
तेरा जुनून है तू ही सुकून है
तुझसे ही बांधे दिल के धागे
कभी चुप चुप रहे
कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हक़ीकत तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के
ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा माने ना मन मेरा (आ आ आ आ आ)
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

WRITERS

ASEEM AHMED ABBASEE, GAJENDRA VARMA

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network, Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist