logo
Share icon
Lyrics
Hello hello
Hello my dear रोंग नंबर
है इस पर सूंदर तो क्या हो तुम
किस लिए मिलते नहीं फिर हम
तडपाए क्यूँ आए सनम
तू मुझ मुख दिख ला दे
Hello hello my dear रोंग नंबर

हाए मचल गये तुम सुनके सरगम
आएँगे सामने तेरे ना बलम
ना मेरा मुख चाँद सा
ना नज़र मतवाली हैं हेलो
Hello my dear रोंग नंबर
हाए मचल गये तुम सुनके सरगम
आएँगे सामने तेरे ना बलम

क्या परी मैं कहूँ नो
पूर्णिमा कह दूँ नो नो
क्या परी मैं कहूँ
पूर्णिमा कह दूँ
हमसे बस केहदो
हाथ मेरा थामो
नोटेड मुझसे ऐसे पागल अजी हो तुम
मुझसे ऐसे पागल अजी हो तुम
भूल जाए पाप हम ऐसे मस्त होना तुम
I don't mind
तडपाए क्यूँ आए सनम
तू मुझ मुख दिख लादे
Hello hello my dear रोंग नंबर
है इस पर सनडर तो क्या हो तुम
किस लिए मिलते नहीं फिर हम

कौन हैं ज़रा केहदे
जो ये फेरे जादू
दिल मिटा हैं तुझ पर
खुलके मिले आओ
बड़ी होगी मुश्किल
बिल्कुल नहीं है
बड़ी होगी मुश्किल
बिल्कुल नहीं है
मुझको छोड़ो आगे
उमरा भर ना तरसू
Hello hello my dear रोंग नंबर
है इस पर सनडर तो क्या हो तुम

WRITERS

Chakravarthy, Prem Dhawan

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other