मौजूद है तू मुझ में रेज जान जैसे
ये लाबो लहज़े सब है तेरे निशान जैसे
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला
तुझ को रब की है कसम मेरा होने का सनम
मुझको एहसास दिला मुझको एहसास दिला
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला
जाने कब से यूँ ही तन्हा भटक रहा हूँ मैं
सारी दुनिया की निगाहों में खटक रहा हूँ मैं
हो जाने कब से यूँ ही तन्हा भटक रहा हूँ मैं
सारी दुनिया की निगाहों में खटक रहा हूँ मैं
इससे पहेले के बुझे मेरी उमीदों का दिया
मेरी पलकों पे ठहेर इश्क़ का फूल खिला
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला
गुमसुदा हूँ तेरी चाहत में एक ज़माने से
रोक ले आ मेरे जज्बों को बिखर जाने से
हो गुमसुदा हूँ तेरी चाहत में एक ज़माने से
रोक ले आ मेरे जज्बों को बिखर जाने से
ख्वाहिशे और नहीं तेरी कुरबत के सिवा
साँस थम जाए मेरी इस कदर पेश ना आ
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला
तू आईना है मेरा आ मुझे मुझसे मिला