logo
Share icon
Lyrics
सच है सही क्या जो ये भरम है
तो कर तू वही जो तेरा करम है
हाथों से तू बदल दे अपनी लकीरें
हाथों से तू बदल दे अपनी लकीरें
सच है जो संग तेरे तो डर से अब बढ़ जा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा

जिद पे आए तो कर जाए पर्वत पार तू
जिद पे आए तो कर जाए पर्वत पार
तू जो ठाने तो माने तो
हक में होंगे तेरे ये सृष्टि ये संसार
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
ओ यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा

तपती है धरती जलता है अंबर
पास तेरे ना कोई समंदर
आग पे चलके तप के पिघलके
अपने इरादे तू आज़मा

जिद पे आए तो कर जाए पर्वत पार तू
जिद पे आए तो कर जाए पर्वत पार
तू जो ठाने तो माने तो
हक में होंगे तेरे ये सृष्टि ये संसार
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा

रातों में छिपके बैठे जो तारे
आएंगे फिर से राहें दिखाने
खुद ही बना ले अपनी मशालें
मंजिल को रख दे हौसलों के पार

हो हाथों से तू बदल दे अपनी लकीरें
हाथों से तू बदल दे अपनी लकीरें
सच है जो संग तेरे तो डर से अब बढ़ जा
तो यारा हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा

तो यारा हो तैयार हो तैयार (हो यारा )
ये जग है रण तेरा (हो यारा )
तो यारा हो तैयार हो तैयार (हो यारा )
ये जग है रण तेरा (हो यारा )
तो यारा हो तैयार हो तैयार (हो हो हो हो)
ये जग है रण तेरा (हो हो हो हो )
तो यारा हो तैयार हो तैयार (हो हो हो हो )
ये जग है रण तेरा (हो हो हो हो )
तो यारा हो तैयार हो तैयार (हो हो हो हो )
ये जग है रण तेरा (हो हो हो हो )
ओ भोले हो तैयार हो तैयार
ये जग है रण तेरा

WRITERS

PRANAAY, GINNY DIWAN

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, RALEIGH MUSIC PUBLISHING

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other