तू हैं मेरी दिलरुबा क्या लगती हैं बार बार
धक धक करने लगा हो मोरा जियरा डरने लगा
अपना कहा जब पिया तूने मुझे
मैं मीठे मीठे सपने सजने लगी
देखा मेरी रानी जब मैंने तुझे
मेरी सोई सोई धड़कन गाने लगी
तुझे साँसों में सामने लगी
उलझी है काली काली लट तेरी
इतनी भी क्या है जलदी तुझे
घडी अपने मिलान की तू अने तो दे
कोई देखेगा तो सोचेगा क्या
एके लग जा गले से अभी (हा हा हा हा)
तू हैं मेरी दिलरुबा क्या लगती हैं बार बार
धक धक करने लगा हो मोरा जियरा डरने लगा