logo
Share icon
Lyrics
Ouch

हो धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा
धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा
सैया बैया छोडना
कच्ची कलियाँ तोड़ न
तू हैं मेरी दिलरुबा क्या लगती हैं बार बार
धक धक करने लगा हो मोरा जियरा डरने लगा

अपना कहा जब पिया तूने मुझे
मैं मीठे मीठे सपने सजने लगी
देखा मेरी रानी जब मैंने तुझे
मेरी सोई सोई धड़कन गाने लगी
जादू तेरा छाने लगा
मेरी नस नस में समाने लगा
खुद को को मैं भूलने लगा
तुझे साँसों में सामने लगी
रिश्ता रिश्ता
साथी टूटेगा न तोड़े कभी
दिल से दिल मिल गया
मुझसे कैसी ये हया
धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा

धक धक धक धक

उलझी है काली काली लट तेरी
ज़ुल्फ़ों को सुलझाने तो दे
इतनी भी क्या है जलदी तुझे
घडी अपने मिलान की तू अने तो दे
ऐसे ना बहाने बना
राजा मेरे बहो मे आ
ऐसे ना निगाहें मिला
कोई देखेगा तो सोचेगा क्या
मस्ती छाई हैं मस्ती
एके लग जा गले से अभी (हा हा हा हा)
धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा
धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा
सैया बैया छोडना
कच्ची कलियाँ तोड़ न
तू हैं मेरी दिलरुबा क्या लगती हैं बार बार
धक धक करने लगा हो मोरा जियरा डरने लगा
दिल से दिल मिल गया
मुझसे कैसी ये हया
धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा
धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा

WRITERS

ANAND MILIND, SAMEER

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other