logo
Share icon
Lyrics
कुछ तो हुआ है
जबसे वो मिला है
वैसा ना मिला था
ना कभी मिलेगा
हाय उस पे मैं तो मर गई
कैसे मैं बताऊँ
मेरा हाल क्या है
उसकी नज़र ने
किया वो असर है
हाय उस पे मैं तो मर गई
आ हाँ
ये खुशफहमियाँ सही नहीं
वो तो मेरा है तेरा नहीं
लगता है तुमको मालूम ही नहीं है
छैला वो मेरा छैला
रोम रोम में है फैला
कैसे कर गया मुझको पागल
छैला वो मेरा छैला
इश्क़ जैसे मेरा पहला
कैसे कर गया मुझको पागल, ओ ओ

सा रे रे मा गा रे रे सा नी सा रे रे मा गा रे रे

छैला मेरा छैला, always and forever

सा रे रे मा गा रे रे सा नी सा रे रे मा गा रे रे

छैला मेरा छैला, ओ

हम जब मिले थे उसने कहा था मुझसे
तेरे बिना रह ना पाएंगे

सा रे रे मा गा रे रे सा नी सा रे रे मा गा रे रे

दिन रात बातें करता है मुझसे वो तो
कहता है चल भाग जाएंगे
आशिक़ वो मेरा, ढूँढ ले तू तेरा
सच है क्या अब तू ये जान ले

छैला वो मेरा छैला
रोम रोम में है फैला
कैसे कर गया मुझको पागल
छैला वो मेरा छैला
इश्क़ जैसे मेरा पहला, पहला
कैसे कर गया मुझको पागल, पागल (पागल)

क्यूँ insta पे स्टॉक मुझे करता है
Emoji से मेरे dm को भरता है
कभी dinner पे, movie पे
अरे क्यूँ date पे ले जाने को वो मरता
हर वक़्त मुझे call क्यूँ लगाए (क्यूँ?)
मुझे drive पे बुलाए, सताए क्यूँ? क्यूँ मेरे पीछे मंडराए
Are you serious?
इसी लिए तो

ये खुशफहमियाँ सही नहीं
वो तो मेरा है तेरा नहीं
लगता है तुमको मालूम ही नहीं है

छैला मेरा छैला
छैला मेरा छैला
कैसे कर गया (कर गया) पागल

छैला मेरा छैला
रोम रोम में है फैला
कैसे कर गया है मुझको पागल

सा रे रे मा गा रे रे सा नी सा रे रे मा गा रे रे ग म प धा नी सा सा रे रे सा
सा रे रे मा गा रे रे सा नी सा रे रे मा गा रे रे ग म प धा नी सा सा रे रे सा

मेरा छैला

छैला, he ain’t no lover
पागल कर गया, कर गया
क्या वो मेरा
छैला, मेरा छैला आ आ (सा रे रे मा गा रे रे सा नी सा रे रे मा गा रे रे)

ना वो मेरा lover ना
ना है वो छैला मेरा

WRITERS

Salim, Sulaiman, Shraddha Pandit

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other