इसको थोड़ा मसरूफ़ कर्दे इश्क़ विश्क़ में
हो आजा फ़ना तू दिलो जान से
क्या रखा है छोटे मोटे से रिस्क विस्क में
इसको थोड़ा मसरूफ़ कर्दे इश्क़ विश्क़ में
हो आजा फ़ना तू दिलो जान से
क्या रखा है छोटे मोटे से रिस्क विस्क में
हाँ बसने दे इसको जहाँ घर लगे
जो इसको मिला कभी नही वो प्यार दे दे प्यार से
गहरी गहरी बातों में क्यूँ पड़े
सीधा सच्चा सा रस्ता ढूँढ ले
यहीं डगर बनी तेरे लिए इसको अपना जान ले
इसको तोड़ा मसरूफ़ कर्दे इश्क़ विश्क़ में
हो आजा फ़ना तू दिलो जान से
क्या रखा है छोटे मोटे से रिस्क विस्क में
हाँ बसने दे इसको जहाँ घर लगे
जो इसको मिला कभी नही वो प्यार दे दे प्यार से