logo
Share icon
Lyrics
दिल फालतू सा घुम्दा है
इसको थोड़ा मसरूफ़ कर्दे इश्क़ विश्क़ में
हो आजा फ़ना तू दिलो जान से
क्या रखा है छोटे मोटे से रिस्क विस्क में

दिल फालतू सा घुम्दा है
इसको थोड़ा मसरूफ़ कर्दे इश्क़ विश्क़ में
हो आजा फ़ना तू दिलो जान से
क्या रखा है छोटे मोटे से रिस्क विस्क में
उड़ने दे जो इसे पर लगे
हाँ बसने दे इसको जहाँ घर लगे
जो इसको मिला कभी नही वो प्यार दे दे प्यार से

दिल
दिल
गहरी गहरी बातों में क्यूँ पड़े
सीधा सच्चा सा रस्ता ढूँढ ले
यहीं डगर बनी तेरे लिए इसको अपना जान ले

दिल फालतू सा घुम्दा है
इसको तोड़ा मसरूफ़ कर्दे इश्क़ विश्क़ में
हो आजा फ़ना तू दिलो जान से
क्या रखा है छोटे मोटे से रिस्क विस्क में
उड़ने दे जो इसे पर लगे
हाँ बसने दे इसको जहाँ घर लगे
जो इसको मिला कभी नही वो प्यार दे दे प्यार से
दिल
दिल

WRITERS

DAAGH, MOHAMMAD SALIM KHAN

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other