तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
दीवाना सा होने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा
ख्यालों में खोने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
दीवानी सा होने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा
ख्यालों में खोने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा
कैसा मोहब्बत का जादू है, मुझे नहीं खबर
खुद पे नहीं मेरा काबू है, अजी है क्या असर
कैसा मोहब्बत का जादू है, मुझे नहीं खबर
खुद पे नहीं मेरा काबू है, अजी है क्या असर
दर्द जो ये मेरा सनम कीजियेगा दुआ
चैन आए ज़रा मुझे दीजिये वो दवा
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
दीवाना सा होने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा
ख्यालों में खोने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा
होंठों से शबनम चुराने दो, नहीं अभी नहीं
आगोश में मुझको आने दो, ख़ता न हो कहीं
होंठों से शबनम चुराने दो, नहीं अभी नहीं
आगोश में मुझको आने दो, ख़ता न हो कहीं
अब इजाज़त तो दीजिये मुझको जाने वफ़ा
यूँ शरारत न कीजिये छोड़ दीजिये दिलरुबा
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
दीवाना सा होने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा
ख्यालों में खोने लगा हूँ मैं, संभालो मुझे तुम ज़रा