LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Khamoshi- The Musical - OST

2008

Bahon Ke Darmiyan

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
में अँन्नी मां पापा का वो नामुमकिन सपना
जो सच हुआ हे में उनके दिल की धड़कन हु
जिसे वो सुन नहीं सकते
में उनकी पहचान हु उनकी आवाज़ हु
हमारी छोटी सी दुनिया हे सिर्फ तीनो की
लेकिन में आसमान को छूना चाहती हु
गाना चाहती हु
आवाज़ और ख़ामोशी टकराते गए
फिर भी सपने ज़िंदा हे
हेना ये नामुमकिन सपना
लेकिन वो ज़िन्दगी ही क्या
जिसमे कोई नामुमकिन सपना न हो

बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे है
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे है
जाने क्या बोले मन डोले सुनके बदन
धड़कन बनी ज़ुबां
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे है
जाने क्या बोले मन डोले सुनके बदन
धड़कन बनी ज़ुबां बाहों के दरमियाँ

खुलते बंद होते लबों की ये अनकही
खुलते बंद होते लबों की ये अनकही
मुझसे कह रही हैं के बढ़ने दे बेखुदी
मिल यूँ के दौड़ जाएँ नस नस में बिजलियाँ
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे है
जाने क्या बोले मन डोले सुनके बदन
धड़कन बनी ज़ुबां बाहों के दरमियाँ

आसमां को भी ये हसीं राज है पसंद
आसमां को भी ये हसीं राज है पसंद
उलझी उलझी साँसों की आवाज है पसंद
मोती लूटा रही है सावन की बदलियाँ
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे है
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे है
जाने क्या जाने क्या बोले मन बोले मन
डोले सुनके बदन
धड़कन बनी ज़ुबां बाहों के दरमियाँ

WRITERS

JATIN LALIT, MAJROOH SULTANPURI

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other