LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

MasterWorks - Asha Bhosle

2016

Pighalta Hua Ye Sama

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
पिघलता हुआ ये समा
हवाओ मे ये नर्मिया
पिघलता हुआ ये समा
हवाओ मे ये नर्मिया
फिजाओ मे घुलता नशा
ये हम आ गये है कहा

है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
नदी गुनगुनाती हुई
ये हम आ गये है कहा

है फुलो ही, के किस्म की
महक ये तेरे जिस्म की

आवारा और मस्त हवा
इसमे है अंदाज़ तेरा

ये नदिया की लहरे है
या तेरा रेशमी आचल
जैसे लहराता है लहराता है
लहराता है

है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
नदी गुनगुनाती हुई
ये हम आ गये है कहा

किसको ये पूछे कोई
किसको ये पूछे कोई
तितलिया इतनी है चंचल क्यू
हा भवरे है हर पल बेकल क्यू

हे तितलिया इतनी है चंचल क्यू
भवरे है हर पल बेकल क्यू
तुमको पता हो तुम ही कहो

तेरे मेरे जैसा प्यार इनको भी है
इनको भी है
प्यार इनको भी है
प्यार इनको भी है
प्यार इनको भी है

पिघलता हुए ये समा(पिघलता हुए ये समा)
हवाओ मे ये नर्मिया
फिजाओ मे घुलता नशा
ये हम आ गये है कहा

WRITERS

JAVED AKHTAR, BHUPEN HAZARIKA

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other