LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Gunehgar

2022

Hitman

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
Gully Gang
तोड़ा बीट को चलने देते
हिटमॅन हूँ मैं, हिटमॅन हूँ मैं
चल गिन, गिन, गिन
हम गिनते ही जारे और वो विटनेस करे
अब बिल्डर वाला पैसा जैसे फिटनेस करे
हम हिटलिस्ट पर है क्यूँ की हिटलिस्ट भरे
पहले पूछते नही थे अब वो सब मिस करे (हन)
हिटमॅन हूँ मैं, हिटमॅन हूँ मैं (हिटमॅन)
हिटमॅन हूँ मैं, हिटमॅन हूँ मैं
आ मुंबई का रोहित, और स्किल्स मे पूरा-पूरा फिट मान हूँ मैं, फिट मान हूँ मैं
ब्राउन मुंडे, हा अंडरग्राउंड मुंडे, गाड़ी मेरी स्लो और फूंकता मैं लाउड मुंडे
रौंद मुंडे, जब भी देखते वो मुझे होते प्राउड मुंडे
आँखे सेखते वो खुल्ले
शोहरत से मिलती नही इज़्ज़त
मेहनत और कीस्मत से मिलती है इज़्ज़त
और इज़्ज़त भाई बोहट ज़्यादा ज़िद्दी है (बोहट ज़्यादा)
रॅप खेल मे उंगलियों पे होती इसकी गीनती है
बंदी के मैं सर पे वो बोलती है बिंदी है
बोलडी वो सो गुड, हुड वाली हिन्दी है
बांद्रा से वो निकली, फिर भी वो फिल्मी है
एक्स उसका टाउन से, फिर भी वो छिंदी है
ईस्ट वाले लड़के और हम hype है
टाउन हो या गली, सनम नाइस है
ईस्ट वाले लड़के सिर हम hype है
टाउन हो या गली, सनम नाइस है
(हा-हा-हा)
हम गिनते ही जारे और वो विटनेस करे
अब बिल्डर वाला पैसा जैसे फिटनेस करे
हम हिटलिस्ट पर है क्यूँ की हिटलिस्ट भरे
पहले पूछते नही थे अब वो सब मिस करे (हन)
हिटमॅन हूँ मैं, हिटमॅन हूँ मैं (हिटमॅन)
हिटमॅन हूँ मैं, हिटमॅन हूँ मैं
आ मुंबई का रोहित, और स्किल्स मे पूरा-पूरा फिट मान हूँ मैं, फिट मान हूँ मैं
हा खून मे जुनून है
लिया हुँने हाथ से, जो मिला तुझको सुकून से
म्यूज़िक सिर्फ़ सुकून दे
किसी का नि सुनते, वो कहते हम है गुंडे
धन मिला धुन से, अब मेरा लंड से
प्रॉजेक्ट तुझे मिला क्यूँ की छ्चोड़ा मैने हाथ से
इंटरनेट के बाकछे सिर्फ़ इंटरनेट पे बजते
असल अपनी ज़िंदगी और दूर्र रहते सबसे
निकलते तेरे खर्चे, बिछाए हुँने नक्शे
काम करना पड़ता कुछ मिलता नही लक से
शैतान जाना चाहता क्या है नाता मेरा रब्ब से
शेर वो तो कब से, ज़्यादा बोला रख दे
तुम चलते नही बकते, हम बाते नही करते
पैसा, नशा दोनो चढ़ता नही मेरे सर पे
वही डॉन मैं बूत मे, वही डॉन मैं घर पे
हक़ का मेरा हो तो हक़ से लेंगे लड़के
जीते हो तुम सदके ऐसे जीते हो तुम डार्क
हम गिनते ही जारे और वो विटनेस करे
अब बिल्डर वाला पैसा जैसे फिटनेस करे
हम हिटलिस्ट पर है क्यूँ की हिटलिस्ट भरे
पहले पूछते नही थे अब वो सब मिस करे (हन)
हिटमॅन हूँ मैं, हिटमॅन हूँ मैं (हिटमॅन)
हिटमॅन हूँ मैं, हिटमॅन हूँ मैं
आ मुंबई का रोहित, और स्किल्स मे पूरा-पूरा फिट मान हूँ मैं, फिट मान हूँ मैं

WRITERS

DIVINE

PUBLISHERS

Lyrics © Reservoir Media Management, Inc.

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other