logo
Share icon
Lyrics
काली नागिन दासजी
नगण के पास मत जाना
काली नागिन दासजी
नगण के पास मत जाना
नगण का डसा हुआ
पानी नहीं मांगे
नगण का डसा हुआ
पानी नहीं मांगे
मर जाये आखिर हो
जाये वो दीवाना
काली नागिन
अरे रे रे
काली नागिन दासजी
नगण के पास मत जाना
न न नगण दासजी
नगण के पास मत जाना

पतंगा आग से खेलें और जल जाये
पतंगा आग से खेलें और जल जाये
पागल प्रेमी को भला कौन समझाए
पागल प्रेमी को भला कौन समझाए
कोई दावा फिर काम नहीं आये
कोई दावा फिर काम नहीं आये
लग जाये जी को रैग ये पुराण
काली नागिन
अरे रे रे
काली नागिन दासजी
नगण के पास मत जाना
न न नगण दासजी
नगण के पास मत जाना

फोटो बाबू तुम फोटो उतरो
यु ही दिन रात अपने गुजरो
ये सितम न करो
मेरा गम न करो
अब तुम्हे क्या पता
ये हसीना है क्या
चीज़ ये खूब है
मेरी महबूब है
दिल का आराम है
और कुछ नाम है
कह के नगण इसे मत पुकारो
फोटो बाबू तुम फोटो उतरो
यूँ ही दिन रात अपने गुजरो

सपेरा कब भला
नगण से डरता है
सपेरा कब भला
नगण से डरता है
नगण के ज़हर से
तो वो भी मरता है
नगण के ज़हर से
तो वो भी मरता है
जीने और मरने की
बातों को छोड़ो
जीने और मरने की
बातों को छोड़ो
छेड़ो न
अरे छेड़ो न
बेवक़्त का ये तराना
काली नागिन ऐसी नगण दसे तो
मंजूर है मर जाना
मर जाना है मर जाना
मंजूर है मर जाना

WRITERS

ANANDSHI BAKSHI, Ravindra Jain

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other