logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Bhoot Bungla

2004

Ek Sawaal Hai

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
हे
हे
अरे हाँ
हाँ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ

एक सवाल है
तुमसे यह मेरा
दुनिया की राहों में
डरते हो क्यों भला
एक सवाल है
तुमसे यह मेरा
दुनिया की राहों में
डरते हो क्यों भला
ह ह ह बच्चों डरते हो क्या

हाँ
किस से
भूतों से

जान लो
तुम ये जान लो
अरे कोई नज़दीन पारी
खुदा का नाम लो ह ह ह
जान लो
तुम ये जान लो
कोई नज़दीन पारी
खुदा का नाम लो
हम नहीं मानते
झूठी कहानियां
हम नहीं मानते
झूठी कहानियां
अरे रे हे हे हे
हो हो हो

हाँ हाँ हाँ
हे
हे
अरे हाँ
हाँ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ

एक सवाल है तुमसे ये मेरा
दुनिया की राहों में
डरते हो क्यों भला
ह्म अरे अब भी डरते हो क्या

हाँ
अब किस से डरते हो
रूहों से

बकवास बंद
रूहें हवा के झोके है
हमारे दिल के सुनहरे धोके हैं
डरो मत क्या समझे
रूहें हवा के झोके है
हमारे दिल के सुनहरे धोके हैं
इंसान से बढ़कर कोई ना जालिम
इंसान से बढ़कर कोई ना जालिम
अरे रे हे हे हे
हो हो हो

हाँ हाँ हाँ
हे
हे
अरे हाँ
हाँ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ

एक सवाल है तुमसे ये मेरा
दुनिया की राहों में
डरते हो क्यों भला
बोलो बच्चों
अब क्या हे

अब हम नहीं डरते
हम तो शेर बन गए

शाबाश शाबाश
लाडलों सबके लड़लो
भागें यह भूत भी
तुम जैसे शेर से एंह
लाडलों सबके लड़लो
भागें यह भूत भी
तुम जैसे शेर से
शैतान के बाप हो
तबले की थाप हो हाँ हाँ
शैतान के बाप हो
तबले की थाप हो
अहमहम् अहमहम् अहमहम्
अम्म अम्म अम्म अम्म अम्म अम्म अम्म अम्म अम्म

है है है है

शैतान के बाप हो
तबले की थाप हो
अरे रे हे हे हे
हो हो हो

हाँ हाँ हाँ
हे
हे
अरे हाँ
हाँ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ
उफ्फ उफ्फ उफ्फ उफ्फ

एक सवाल है तुमसे ये मेरा
दुनिया की राहों में
डरते हो क्यों भला
एक सवाल है तुमसे ये मेरा
दुनिया की राहों में
डरते हो क्यों भला

WRITERS

JAIPURI HASRAT, RAHUL DEV BURMAN

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other