LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Legends

2006

Tumhin To Meri Puja Ho

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो
आ आ
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो
तुम्हे दिल में बसाया है

तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
हाँ आ आ
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
तुम्हे दिल से लगाया है
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो

इबादत है निगाहों की
तुझी को देखते रहना
तेरी हर बात को सहना
तुम्ही तो मेरे साथी हो
तुम्हे अपना बनाया है
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो

तमन्ना है इन आँखों की
तुम्हारे ही नज़ारे हों
जहाँ देखूं तुम्हे देखूं
हसीं जलवे तुम्हारे हों
हसीं जलवे तुम्हारे हों
तुम्हीं ने मेरी मंज़िल को
बहारों से सजाया है
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो

तुम्हारे हाथ में है अब
हमारी लाज का आँचल
न बह जाए कहीं देखो
हमारी आँख का काजल
हमारी आँख का काजल

तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो

WRITERS

Hasrat Jaipuri, Madan Mohan

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

More From This Album

Lyric cover art

Legends

2006