logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Devdas

2004

Woh Na Aayenge Palat Kar

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
आ आ आ आ आ
वो ना आयेंगे पलट कर उन्हें लाख हम बुलाये
वो ना आयेंगे पलट कर उन्हें लाख हम बुलाये
मेरी हसरतों से कह दो की ये ख्वाब भूल जाये
मेरी हसरतों से कह दो की ये ख्वाब भूल जाये

अगर इस जहाँ का मालिक कही मिल सके तो पूछे
मिली कौन सी खता पर हमें इस कदर सजाये
मिली कौन सी ख़ता पर हमें इस कदर सजाये
वो ना आयेंगे पलट कर उन्हें लाख हम बुलाये

तेरी बेरुखी के सदके आ आ आ आ आ
तेरी बेरुखी के सदके मेरी जिन्दगी की खुशिया
तू अगर इसी में खुश है तो खुशी से कर जफ़ाये
तू अगर इसी में खुश है तो खुशी से कर जफ़ाये
वो ना आयेंगे पलट कर उन्हें लाख हम बुलाये
मेरी हसरतों से कह दो की ये ख्वाब भूल जाये

WRITERS

S D Burman, Sahir Ludhianvi

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other