साथ कभी ना तेरा छोड़ेंगे हम
तू मेरी खुशी है, तू मेरी हँसी है
तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी
पग पग पे संग तेरे चलती रहूंगी
ना धूल कदमो की बनके रहूंगी
मन की बाँधी अब तुझसे कड़ी
मुश्किल हो राहे या मुश्किल घड़ी
हिलने ना दूँगी मैं तेरा हौसला
बनके मैं हिम्मत रहूंगी खड़ी
साथ कभी ना तेरा छोड़ेंगे हम
तू ही मेरा हमसफ़र है, तू ही हमनशी
तू ना था तो ज़िंदगी मे मेरी थी कमी
ज़िंदगी मे जान मेरी, तू है लाज़मी
तेरी आँखो को खुशी, मैं देके लू नमी
रह सकूँगी दूर तुमसे, अब ना मैं कभी
लेले कसम वादे, तू लेले अब सभी
साथ कभी ना तेरा छोड़ेंगे हम
तू मेरी खुशी है, तू मेरी हँसी है
तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी
तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी
तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी